Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

String Data Types in Hindi - Python

Python के इस अर्टिकल में आज आप जानेंगे string Data टाइप के बारे में की string Data टाइप क्या है और इसका उपयोग पाइथन में  क्यों और कैसे करते है   String Data Type क्या है ? Characters के Array को String कहते है, String को हमेशा Single Comma (' ') या Double Comma (" ") या फिर Triple Comma (""" """) के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है. String को पहचानने के लिए सबसे असान तरीका यह है की किसी भी वर्ड या कैरेक्चटर्रेस में ऊपर बताये गए Comma हो तो वह String कहलाता है.  Example :-  'Aone Computer', "Aone Computer" """Aone Computer""" '10', "10", """10""", '@#$', "???" ऊपर दिए गए Example को देख कर आप समझ चुके होंगे की यदि Comma के अंदर कोई भी वर्ड या नंबर लिखा हो तो वह String में आता है. String के लिए उदहारण  Source Code 01 name="Neeraj" print(name) Output Neeraj पाइथन String Index  पाइथन में इंडेक्स 0 (जिरो)

data type in python in hindi | डाटा टाइप इन पाइथन | जानिए पाइथन में डाटा टाइप कितने प्रकार के होते है।

पाइथन के इस टूटोरियल में आप जानेंगे पाइथन में डाटा टाइप के बारे में। इससे पहले मैं पाइथन के टूटोरियल में पहले ही बता दिया है की  पाइथन क्या है पाइथन डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करते है पाइथन में बेरियबल क्या होता है. डाटा टाइप (Data Type):- पाइथन में डाटा कई प्रकार के होते है.  Number  (Integer , Float,) String(str) Bool List Tuple Set Dictionary 1. Numbers   जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की पाइथन में नंबर के संख्या को संगृहीत करने के लिए Number  का उपयोग किया जाता है पाइथन में  दो प्रकार के नंबर आते है .  Integers Floating Point Numbers 1.1 Integers (int) Integers पूर्ण नंबर होता है, इन्टिजर में हमेशा पूर्ण नंबर ही आते है और इन्टिजर में नंबर  के साथ कभी भी डेसीमल पॉइंट नहीं आता है.  Example :- 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12, Etc.   1.2 Floating Point (Float) Floating Point में हमेशा नंबर के साथ साथ डेसिमल भी आता है Example :- 10.1,   10.2  ,10.3,  10.5 Etc 2. String (str) Characters के Array को string कहते है String को हमेशा Single Comma (' ') या Double Comma (" ") या फिर

Variable in Python in Hindi | Variable in hindi | What is Variable | Variable Kya hai

इस अर्टिकल में आप जानेंगे पाइथन में वेरिएबल क्या है और क्या कार्य करता है और साथ में आप यह भी जानेंगे की वेरिएबल का कोड कैसे कार्य है और वेरिएबल कैसे कार्य कार्य है | वेरिएबल क्या है ? वेरिएबल डाटा कलेक्ट करता है Run Time में Ram में यानि की वेरिएबल का उपयोग वैल्यू (Data) को स्टोर करने के लिए किया जाता है,  वेरिएबल को Identifier के रूप में भी जाना जाता है.  Variable में सभी प्रकार के डाटा को कलेक्ट कर सकता है, चाहे डाटा string में हो या corrector में या फिर नंबर में . पाइथन में Variable की पहचान करने का उदहारण निचे दिया गया है. वेरिएबल का पहला अक्षर हमेशा अल्फाबेट या अंडर (_) स्कोप होना चाहिए  वेरिएबल में  white space नहीं होना चाहिए  वेरिएबल में special corrector (, @, #, %, &, *, ^) नहीं होना चाहिए  पाइथन में आवश्यक समय पर हम वेरिएबल बना सकते है.  बराबर (=) आपरेटर का उपयोग वेरिएबल असाइन करने के लिए किया जाता है  1. Assign Single Value In Single Variable  Exampal 1:-   name = "Neeraj" print (name) Output :- Neeraj Exampal 2:- num = 50 print (num) Output :- 50     2. Assi

how to download python | visul studio | GIT Bash | Python, Visul Studio and Git Bash कैसे download और install करते है ?

इस आर्टिकल में आप सीखेंगे Python को कैसे Download और इन्स्टाल करते है, और साथ में आप यह भी जानेंगे की Python को चलाने के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेर की जरूरत होती है और कैसे Download करेंगे।  Python को चलाने के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेर की जरूरत होती है ? Python Software :- https://www.python.org/ Git Bash Software :- https://git-scm.com/ Visual Studio Software :- https://code.visualstudio.com/ ऊपर आपने जाना की Python को चलाने के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेर की जरूरत होती है तो चलिये अब यह जानकारी लेते है की ऊपर दिये गए सॉफ्टवेर को कैसे download और इन्स्टाल करते है।  How to Download and install Python Software सबसे पहले मैं आप को Python Software को Download और इन्स्टाल करने के लिए बताने वाला हु। Python Software को Download करने के लिए आपको Python के Official वैबसाइट https://www.python.org/ पर जाना होगा, उसके बाद आपको Download मेनू पर जाना होगा उसके बाद आपके कम्प्युटर में जो भी Window है उसके हिसाब से Python के Software को Download करना होगा। How to Download and install Git Bash Software जब आप Py

a to z shortcut keys in ms excel | a to z shortcut keys in microsoft excel in hindi | जानिए एक्सेल के A से लेकर Z तक शार्टकट के बारे में।

इस आर्टिकल में आप सीखेंगे माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल के A to Z शॉर्टकट के बारे में, जिसमे आपको एक्सेल के 26 शार्टकट कुंजी के बारे में बताया गया है और साथ में सभी शार्टकट कुंजी का पीडीएफ़ भी दिया गया है जिसे आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है, तो चलिये शुरू करते है इस आर्टिकल को।    Ctrl+A      =    Select All  - एक्सेल में एक साथ में पूरी डाटा और शीट को सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है । Ctrl+B     =   एक्सेल में वर्ड को बोल्ड करने के लिए Ctrl+B का उपयोग करते है।  Ctrl+C    =  एक्सेल में किस भी मैटर को कॉपी करने के लिए Ctrl+C का उपयोग किया जाता है। Ctrl+D    =  एक्सेल के ऊपर वाले सेल में जो भी value है उसे यदि आप उसी कॉलम के नीचे वाले सेल में फ़िल करना चाहते है तो आप ctrl+d का उपयोग कर सकते है, क्योकि ctrl+d का कार्य उपर वाले सेल की वैल्यू को उसी कॉलम के नीचे वाले सेल में फ़िल करने के लिए किया जाता है।  Ctrl+E     =   Ctrl+F    =  Find -एक्सेल में किसी भी वर्ड को खोजने के लिए किया जाता है। Ctrl+G    =  Go To -एक्सेल में यदि आप किसी भी सेल में जाना चाहते है तो आप गो तो का उपयोग कर सकते है।