Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

Alignment Block In MS Excel || Microsoft Excel Tutorial in Hindi - 06

Microsoft Excel Tutorial In Hindi - 06 Microsoft Excel Tutorial In Hindi Day -06 के इस आर्टिकल में आप जानेंगे Microsoft Excel में Alignment Block क्या होता है और साथ में आप सीखेंगे Alignment Block में आने वाले सभी ऑप्शन का उपयोग कैसे करते है। Microsoft Excel के अब तब आपने जाना की-  1. Excel क्या है ? || Excel का परिचत || Introduction to Ms Excel ? 2. Home Tab in Excel || जानिए एक्सेल के होम तब के बारे में ? 3. What is Office Button || ऑफिस बटन क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करते है ? 4. Clipboard Block In Excel || जानिए एक्सेल में Clipboard blocks के बारे में ? 5. Font Block In Excel || जानिए एक्सेल में Font block का उपयोग कैसे करते है ?   Alignment Block क्या होता है ? Alignment Block में Excel में Text को लिखने से संबधित Tools होते है , इन Tools से Excel Cell में लिखें गए Text को Left, Right, Center, Justify, Orientation, Wrap Text, Merge & Center कर सकते है. एक्सेल में लिखे पुरे text को आप एक ही cell में करना चाहते है तो इसके लिए आप Wrap Text के मदद से कर सकते है , और आप दो या

Font Blocks In MS Excel || Microsoft Excel Tutorial in Hindi - 05

Microsoft Excel 2007 Home Tab in Hindi Font Blocks In MS Excel Microsoft Excel में Font Block  का उपयोग  Excel  में  डाटा को  Formatting   करने के लिए किया जाता है ,  जैसे की  फॉण्ट बदलने के लिए ,   फॉण्ट की साइज़ कम और ज्यादा करने के लिए ,   फॉण्ट को  Color   में करने के लिए ,   यानि की  Microsoft Excel Sheet   मे  Data   को आप जिस हिसाब से  format   करना चाहते है तो  Font Blocks   का उपयोग करके कर सकते है  | Fond Block में कौन कौन से फंक्शन के बारे में जानेंगे ? फॉण्ट ब्लाक के अंतर्गत इस टुटोरियल में आप जानेंगे की Font, Font Size, Increase Font Size, Decrease Font Size, Decrease Font Size, Bold, Italic, Underline, Border, No Border, Line Color, Line Styles, Draw Border इत्यादि फंक्शन का उपयोग करना.  Font Family Excel में डिफ़ॉल्ट के रूप में Calibri फॉण्ट सेलेक्ट रहता है, तथा आपके कंप्अयूटर में जो भी फॉण्ट इनस्टॉल होता है वह सभी font के Drop Down मेनू में दिखाई देता है अब आपको जो भी फॉण्ट चाहिए वह फाँट फॅमिली से सेलेक्ट करके ले सकते है और टाइप कर सकते है . Font Size Excel में डिफ़ॉल्ट के

Clipboard Blocks in MS Excel || Microsoft Excel Tutorial in Hindi || MS Excel Tutorial In Hindi

MS Excel Tutorial In Hindi (Clipboard Blocks) Clipboard Blocks In Microsoft Excel (क्लिपबोर्ड ब्लॉक इन माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल) के इस टूटोरियल में आप जानेंगे की MS Excel में Home Tab के अंतर्गत क्लिपबोर्ड ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी टूल्स के बारे मे । माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेल के होम टैब के क्लिपबोर्ड ब्लॉक में निम्न टूल्स के बारे में आप जानेंगे जैसे की - Cut, Copy, Paste, Format Painter, Formulas, Paste Value, No Border, Transpose, Paste Link, Paste Special, Paste as Hyperlink, As a Picture. और साथ में आप जानेंगे की इसका उपयोग कैसे करते है ।  क्लिपबोर्ड ब्लॉक का उपयोग कैसे करते है ? Clipboard में Cut, Copy, Paste, Paste Special, Format Painter का टूल्स मिलते है , जिसके सहायता से आप Cut, Copy, Paste, Format   painter इत्यादि कार्य कर सकते है इसके साथ में ही clipboard block एक अस्थाई Storage होती है. जिसमे Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है. जब तक आप इस Data को कही Paste नही करते है. तब तक वह Data Excel Clipboard में ही रहता है | क्लिपबोर्ड ब्लॉक के सभी टूल्स का उपयोग कैसे करते है ? Copy

Microsoft Excel 2007 Home Tab in Hindi | Ms Excel Tutorial Day-02

Microsoft Excel 2007 Home Tab in Hindi Microsoft Excel के Home Tab/Menu का उपयोग कैसे करते है ? माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल   में Sheet बनाने के लिए , Text Edit करने के लिए Tools को कई जगह पर Set किया गया है. इन जगहो को Tabs या Menu भीकहते है. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के इस Tutorial में आपको माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के Home Tab का उपयोग कैसे करते है इसके बारे में बताया गया है | माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के Home Tab को आप Keyboard से Alt+H दबाकर भी इसके टूल्स को Active कर सकते है. या फिर Home Tab पर भी क्लिक करके इस्तमाल कर सकते है. Microsoft Excel में By Default इसी Tab के Buttons ख़ुले रहते है. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की Home Tab को कई Block में बांटा गया है. प्रत्येक Block में एक कार्य विशेष से संबंधित Buttons/Commands होते है. आप इन Command को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि Home Tab में कितने Block होते है और प्रत्येक Block में उपलब्ध Tools का क्या कार्य है ? Home Tab के block के नाम और उनके कार्य  Microsoft Excel  के  Home Tab  में कुल  7 Block  होते है. इन्हे आप ऊ

Ms Excel Tutorial | Office Button का उपयोग कैसे करते है ? | Microsoft Excel टुटोरियल day 3

Microsoft Excel Tutorial Day-03 Microsoft Excel Day -03 के इस टुटोरियल में आप जानेंगे Microsoft Excel में Office Button क्या होता है और साथ में आप यह भी जानेंगे की Microsoft Excel में Office Button का उपयोग कैसे करते है ? MS Excel में Office Button क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करते है ? Microsoft Excel में Office Button का उपयोग MS Excel में New Excel File बनांते, बनाई हुई File को खोलने, New File को Save करने, Sheet को प्रिंट करने तथा Sheet पर पासवर्ड लगाने के लिए इस आप्शन का उपयोग किया जाता है. Microsoft Excel 2007 - Office Button Interface New (Ctrl+N) Microsoft Excel के सभी version में इस ऑप्शन का उपयोग New Document/ New File बनाने के लिए किया जाता है ? Open  (Ctrl+ O ) इस ऑप्शन का उपयोग Microsoft Excel में Save की हुई Excel Sheet को पुनः खोलने के लिए किया जाता है, तथा Microsoft Excel के साथ-साथ इस आप्शन का उपयोग लगभग सभी प्रोग्राम में फाइल को ओपन करने का कार्य करता है | Save  (Ctrl+ S ) Excel में इस ऑप्शन का उपयोग बनाई गयी New Document  या New File को किसी नाम से सुरक्षित (Save)

Ms Excel kya Hai || What is Ms Excel || Introduction to Excel || Microsofto Excel Tutorial in Hindi Day-01

MS Excel क्या है ? Ms Excel के इस टुटोरियल में आप जानेंगे की Ms Excel क्या है ? Ms Excel जिसका पूरा नाम Microsoft Excel है और इसे Excel के नाम से भी जाना जाता है, Microsoft Excel एक Spread Sheet Program है जो Statistics को Open, Create, Edit, Formatting, Calculation, Share, Print इत्यादि करने का कार्य करता है, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को Microsoft Corporation Limited के द्वारा विकसित किया गया है,  Microsoft Excel के इस टुटोरियल में आप Microsoft Excel 2007 के बारे में जानेंगे, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को अच्छी तरह से समझने के लिए निचे दिए गए Microsoft Excel 2007 के इंटरफ़ेस को आप देख सकते है .   Microsoft Excel 2007 Interface माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के विंडो को कई भागो में बाटा गया है, जिसे आप ऊपर देख सकते है, चलिए अब यह भी जान लेते है की Microsoft Excel में ऊपर दिए सभी टूल्स बारे मैं और साथ में यह भी जानेंगे की कौन सा टूल्स क्या कार्य करते है ? Office Button Microsoft Excel में ऑफिस बटन विंडो के उपरी बाये तरफ होता है, यदि आप ऑफिस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ऑफिस बटन के अंतर्गत New, Open, Save,